खल 75 रुपये की तेजी के बाद 180 की मंदी। बाजार घटकर दे रहा खरीद का मौका?
खल 75 रुपये की तेजी के बाद 180 की मंदी। बाजार घटकर दे रहा खरीद का मौका?
कपास खल पिछले 28-03-22 अपडेट के बाद 75 रुपये की तुरंत तेजी मिलकर बाजार दो दिनों मे ऊपर से करीब 180 घटे, यहाँ पर बाजार एक दो दिन स्थिर होने पर खल 50-75 रुपये का नुकसान मानकर पिछले अपडेट अनुसार 50-100 घटने पर हाजीर खरीद की सलाह अनुसार व्यापार बनाना चाहिए। संभवत आज कल मे बाजार स्थिर होने पर 100 रुपये की तेजी अगले दो-तीन दिन मे ही मिल जाए।
पिछले 2-3 दिनों से विदेशी बाजारों अमेरिका मलेशिया मे सोया पाम तेल तिलहन की मंदी के चलते सभी कोमोडिटी सुस्ती देखि गई।
सप्ताह के अंत तक बाजार मे गिरावट रुककर फिर से सुधार की उम्मीद की आशंका के साथ घटे भावों पर नजर रखकर चलना चाहिए।