ग्वार अपडेट
ग्वार अपडेट
जैसे की हमने 20-25 दिसंबर से लगातार 2-3 बार स्पष्ट लिखा की ग्वार में 5200-5300 रेंज की मंदी नही मानकर घटे भावों पर खरीद का व्यापार करें और जबतक 10-15 दिन में रेंज को तोड़कर व्यापार न करे जबतक घटे भावों पर खरीद जारी रखें यहीं पर बॉटम रह सकता है और बाजार ठीक उसी दिशा में चल रहा है।
अभी भी बाजार जबतक 5200-5300 की रेंज और मंडियां 5000-5100 की रेंज एक से दो हफ्ते तक अगर नही तोड़ती है तो यह अगले कुछ समय या करीब 3 महीने तक नीचे के भाव फिर से देखने को मिलना मुश्किल नजर आता है।
घटे भावों से ग्वार 100 से 200 रुपए की मंदी मानकर हाजिर खरीद का व्यापार करें जल्द ही 200 से 300 की ट्रेडिंग का मौका 20,25 दिसंबर की खबर के बाद मिला वैसा ही मौका फिर से मिल सकता है और इस बार बाजार मजबूती से चाल पकड़ता है तो आगे चलकर नीचे रेंज से 500 की तेजी भी मिल सकती है।
मोदी ब्रोकिंग बीकानेर
ताजा खबरों के लिए आज ही मोदी ब्रोकिंग के साथ जुड़े और हमारी वेबसाइट विजिट करे
https://modibroking.com/