All Categories

  • All Categories
  • ग्वार कॉम्प्लेक्स
  • ऑयल एण्ड ऑयल सीड्स
पूछता है व्यापारी सरसों 9000 थी तब कहाँ थी सरकार?

पूछता है व्यापारी सरसों 9000 थी तब कहाँ थी सरकार?

मोदी ब्रोकिंग की कलम से 
पूछता है व्यापारी सरसों 9000 थी तब सरकार कहाँ थी? 

सो रही थी या जब सरसों सरकार को चन्दा देने वाले कॉर्पोरेट्स के पास स्टॉक थी  इसलिए चुप थी? 
आज जब किशान भरी ठंडी/गर्मी मे अपनी फसल को पकाकर सरसों उसके पास है ओर किशानों से आम व्यापारी मिलर के पास जब 6000 बिक रही है तब सरकार के पेट मे किस बात का दर्द होने होने लगा है या सरकार को अभी से 2024 की चिंता सताने लगी है?

Modi Broking

या फिर सरकार हाल ही मे हुए चुनाव कर्ज व्यापारियों पर डंडा चलाकर भावों को गिराकर सरसों दिलाकर कर्ज उतरना चाहती है?
बीते वर्षों चना MSP से नीचे बिकता तब सरकार का डंडा की MSP से नीचे नहीं बिकना चाहिए ओर अभी सरसों ऊंची बिके तो भी सरकार को तकलीफ है। 

पूछता है व्यापारी यह सरकार हो गई की कुछ चुनिंदा लोगों की दलाल हो गई?

ModiBroking.com

मोदी के सामने सवाल पूछने वाला मोदी ही चाहिए

ModiBroking.com

जो भी मीडिया वाले छापामारी की खबरें चलाकर व्यापारियों मे भय बनाएं उनसे आप सभी यही सवाल पूछो जो भी अधिकारी छापामारी करे उससे यह सवाल पूछो आपके एरिया के जन प्रतिनिधि से यह सवाल पूछो राज्य के मुख्यमंत्री से देश के पीएम/वित्तमंत्री से यह सवाल पूछो जब हम व्यापारी इन सबसे जवाब मांगना शुरू करेंगे तब उनको भी अपना गलत निर्णय वापिस लेना पड़ेगा।

ModiBroking.com

फिर सरकार किस तरह से किशानों की आय तिगुनी करेगी सरकार यह जवाब दे?

सरकार हर साल MSP बढ़ाकर तय करती है MSP से मात्र 500-1000 ऊपर बिकने पर छापामारी करती है तो फिर सरकार MSP मिनमम सपोर्ट प्राइस को मेक्सिमम सेलिंग प्राइस घोसीत क्यों नहीं कर देती?

ModiBroking.com

जिस दिन हम व्यापारियों ने पैर पीछे खींच लिए तो देश की अर्थव्यवस्था का बेड़ा गर्थ हो जाएगा। 

ModiBroking.com

सरकार ऑफिसर लायक व्यक्ति को चपरासी ओर चपरासी को ऑफिसर बनाकर देश को डूबा रही है ओर कॉर्पोरेट छँटे हुए लोगों को रोजगार दे रहे हैं बाकी बचे हुओं को व्यापारी ही रोजगार देता है। जैसे ट्रांसपोर्ट/हमाली/दलाली/मुनीम/वकील जो जैसा हर वर्ग को उसके लायक काम देता है, जिस दिन व्यापारियों ने एकमत से आवाज उठानी शुरू कर दी तब बड़ी से बड़ी सरकारें हिल जायेगी। 

ModiBroking.com

एक कॉर्पोरेट का कुछ समय पहले बयान था की पाम तेल मे हमने विदेशों से आयात नीति मे सरकार से यह बदलाव कराया अभी वह मुझे मिल नहीं रहा क्या सरकार सिर्फ कॉर्पोरेट के लिए ही काम करती उनके लिए ही नीतियाँ बनाती है?

ModiBroking.com

क्या सरकार पेट्रोल गैस के दाम दिनों दिन बढ़ा सकती है किसान अपनी फसल का उचित दाम नहीं ले सकता?
हर व्यापारी देशभर की मंडियाँ सरकार के इस निर्णय का विरोध करे या फिर अपने आने वाली पीढ़ियों को व्यापार की लाइन बदलकर कुछ ओर रोजगार तलाशना शुरू कर दें। 
हर छोटी से छोटी मण्डी मे 500-1000 लोग होते हैं सभी PMO/वित्तमंत्री को टैग करें ओर अपने लोकल नेताओं को हर रोज इस गलत नीति के खिलाफ विरोध दर्ज कराएं।   
सरसों पर हम एक विश्लेषण तैयार करने की कोशिश मे हैं अगले अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए।

मोदी ब्रोकर्स एंड एडवाइजर बीकानेर
एग्री कमोडिटी फिजिकल मार्केट ब्रोकर (बीकानेर)
मोदीब्रोकिंग.कॉम पर जाएं
दिनांक
06-04-2022

Add Comment

You must login to add a comment. If you do not have an account, you may register for one. Registration is free!

Join
whatsapp
Join
Telegram
Subscribe
YouTube