Search
चना मे तेजी का दौर
- ऐड्मिन
- 12/04/2024
- 460
- 0
- 0
चना मे तेजी का दौर
Chana Review
चना हमारी पहली अप्रैल की खबर के बाद बाजार 100-125 घटकर लेने का मौका मिला जिसमे बीकानेर डिलीवरी भाव 5500 के अंदर मिलकर गया।
जिसके बाद दूसरे 6th अप्रैल के न्यूजलेटर मे हमने 300 रुपये से 500 रुपये ओर तेजी की आशंका जताई जिसके बाद आज 12 अप्रैल को बीकानेर डिलीवरी भाव 6150 के साथ मात्र 12 दिन मे 650 से 700 रुपये की तेजी अब तक मिल चुकी है।
Chana Future
चना मंडियों मे 600-700 की तेजी के साथ पोर्ट पर भाव भी 6-7 रुपये किलो बीते 10-12 दिनों मे तेज हुए हैं जिसे देखते हुए वर्तमान मे यह तेजी मजबूत तेजी मानकर ही व्यापार करना चाहिए, इसे किसी भी तरह से फ़ॉल्स तेजी कहकर अस्थाई तेजी नहीं माना जा सकता।
वर्तमान मे दाल की कमजोर ग्राहकी लेकिन व्यापारियों के पास स्टॉक न होने पाइप्लाइन खाली होने के कारण व्यापारियों स्टाकिस्ट की चोतरफा लिवाली से चना मे जल्द ही 6500 का आंकड़ा छु जाए तो बड़ी बात नहीं होगी।
Samiksha
सरकार की समीक्षा के बाद भी बाजारों मे तेजी होना यह दर्शाता है की चुनाव तक सरकार समीक्षा डर भले ही दिखाए लेकिन चुनाव पश्चात बाजार आगे चलकर ही अपनी असली रंगत पर आना चाहिए।
Munafa/lakshya
चना स्टाकिस्ट दिवाली तक की सोच से काम करें ओर बीच बीच मे समय समय पर ट्रैडिंग का व्यापार करने वाले इस राउन्ड की अगली तेजी मे खरीद माल को कुछ मुनाफा भी लेने पर नजर रख सकते हैं।
चना मे 6500 के अहम पड़ाव ओर चुनाव निकलने के पश्चात जनता को चना की असली रंगत नजर आएगी जबतक चिड़िया खेत चुग जाएगी।
जिस पड़ाव के पश्चात जनता ओर स्मार्ट ट्रैडर की रणनीति ही बाजार के अगले पड़ाव की दिशा ओर लक्ष्य तय करेगी।