All Categories

  • All Categories
  • ग्वार कॉम्प्लेक्स
  • ऑयल एण्ड ऑयल सीड्स
तिलहन में छापेमारी सरकार का डर या मजबूरी? Modi Broking

तिलहन में छापेमारी सरकार का डर या मजबूरी? Modi Broking

वर्तमान मे तिलहन को लेकर सरकार की छापामारी से व्यापारियों मे डर के चलते वर्ल्डवाइड तिलहन मे रिकार्ड तेजी के बावजूद सरसों ओर सरसों का तेल मंदा बिक रहा। 

व्यापारियों के कहना है जो सरकार किसानों की आमदनी दोगुना करने का कहती थी वही सरकार तिलहन मे गैरवाजिब स्टॉक लिमिट ओर सरकार छापेमारी कर मंडियों के व्यापारी ओर किसानों को क्या संदेश देना चाहती है? 

Modi Broking

जहां सरकार गत वर्षों पूर्व चना MSP मिनमम सपोर्ट प्राइस से कम बिकने पर कार्यवाही करने को तैयार रहती थी वही सरकार सरसों MSP मिनमम सपोर्ट प्राइस  5050 से मंडियों मे मात्र 500-1000 रुपये ऊपर 5700-6300 बिकने के बावजूद  स्टॉक लिमिट ओर छापेमारी कर रही है। 

व्यापारियों का सरकार से सवाल है की यही सरसों जो सप्टेंबर 2021 मे करीब 9000 बिक रही थी तब कहाँ थी?

कहीं ऐसा तो नहीं की उस समय सरसों सरकार को चन्दा देने वाले कॉर्पोरेट बड़े लोगों के पास माल हो जिसके चलते सरकार चुप ओर आज यही सरसों किसान ओर व्यापारियों के पास है 6000 बिक रही तब सरकार को पीड़ा होने लगी हो जिससे किसान व व्यापारी डरकर माल निकाले ओर फिर से सरसों कॉर्पोरेट बड़े लोगों को दिलाने की तैयारी हो रही हो। 

Modi Broking

बड़े जानकार अनुभवी व्यापारियों का मानना है कहीं न कहीं सरकार का डर वाजिब भी है अन्यथा वर्ल्डवाइड तिलहन की तेजी को देखते हुए सरसों व सरसों तेल  अपने पिछले 2021 के हाई को पार कर सरसों तेल 15 kg टीन 3000 बिक गया होता। 

वर्तमान मे मंदी के दो ही कारण नजर आते हैं पहला सीजन का समय है दूसरा सरकारी दबाव है। 

पहला कारण बाजार मे काफी पीछे छूट गया है सरसों अच्छी पैदावार होने के बाद ओर बिना किसी वायदे के ब्याज बदले 18-20 लाख बोरी प्रतिदिन की आवक को भी हजम कर चुका है वर्तमान मे आमदनी घटकर करीब 7-8 लाख बोरी की रह गई है जिसमे 15-20 दिन ओर अच्छी आवक का समय रह सकता है जिसके बाद धीरे धीरे आवकें ओर भी कम होने लगेगी। 

Modi Broking

सरसों ओर सरसों के तेल मे वर्तमान मे चल रहे भावों पर टैंकर करीब 140-144 सरसों 5700-6300 की रेंज अन्य दूसरे तेलों को देखते हुए ग्राहकों के लिए आकर्षित करने वाले भाव है जिसके चलते लगातार दूसरे तेलों की ग्राहकी सरसों तेल मे शिफ्ट हो रही है यही स्थिति एक महिना ओर चलती है तो अन्य व सोया तेल की जगह सरसों तेल खपत मे चला जाता रहेगा जिसके चलते सरसों ओर सरसों तेल मे वर्तमान भावों पर ज्यादा मंदी नहीं बनेगी व बाजार धीरे धीरे सुधरता रहेगा। 

Modi Broking

सरसों तेल टैंकर जब्तक 138-140 मजबूती से बने हुए हैं तबतक इसमे 145-150 बनने व 150 के पार निकलने पर अगस्त सप्टेंबर मे 155-160 की भी संभावनाएं बन सकती है। 

मुगफली तेल टैंकर 152-154 जब्तक बना रहे तबतक इसमे 160-162 ओर वहाँ पहुँचने पर 167 की भी संभावनाएं बन सकेगी। 

Modi Broking

इतिहास विश्लेषण ओर वर्तमान स्थिति 

सरसों सप्टेंबर 2021 मे करीब 8850 का हाई था वही अभी मंडियों मे करीब 6000 बिक रही है। जिसमे कन्डिशन से कन्डिशन का भाव भी माने तो आज 1500 से 2000 नीचे बिक रही है। 

उसी समय 

सोया ऑइल अमेरिका CBOT मे 58.79 सेन्ट था जो आज करीब 75.80 सेन्ट के साथ 17 सेन्ट तेज बिक रहा है। 

पाम ऑइल मलेशिया BMD मे 4833 रींगिट थी जो आज अप्रैल 6890 मई 6548 जून 6180 के साथ 1350 से 2050 रींगिट तक तेज बिक रही है। 

साथ डॉलर के सामने रुपये की कीमत भी 74 के सामने आज 76 है जिससे विदेशी आयात करते समय हमे कीमत अधिक देनी पड़ती है। 

पेट्रोल डीजल की कीमतें भी दिल्ली 101.19/88.62 से 105.45/96.71 है। 

Modi Broking

वर्तमान मे गत्ता कार्टन लोहे का टीन रद्दी से लेकर खाने पीने की वस्तुओं सहित लोहा मेटल धातु सभी मे दुनियाभर के बाजारों मे जोरदार तेजी चल रही है इन सभी हालातों को देखते हुए आने वाले समय मे किसी भी कर्षि जींस मे ज्यादा मंदी का अनुमान मुश्किल नजर आता है बाकी समय समय पर घरेलू मांग सप्लाइ ओर अन्य कारणों से उतार चढ़ाव जारी रह सकता है। 

ModiBroking

तेल तिलहन भविष्य दर्शन 

जो सोया ऑइल अमेरिका मे सप्टेंबर 2021 मे 58.79 सेन्ट था वह अभी 75.80 है जिसकी केश प्राइस जीसे हम स्पॉट भी कह सकते हैं अभी 80.12 है जिसके अगस्त 2023 यानि 17 महीने बाद तक भी 65 सेन्ट के भाव हैं। 

पाम ऑइल मलेशिया मे सप्टेंबर 2021 मे 4833 रींगिट थी वह अभी 6900 से 6200 है जिसके जुलाई 2023 यानि 14 महीने बाद तक के भाव 5400 रींगिट है। 

मोदी ब्रोकिंग 

आप सोचिए जो वर्ल्डवाइड तिलहन के भाव हम सरसों की रिकार्ड तेजी पर छोड़कर आए थे वही भाव अगले 1-2 साल तक भी हमे विदेशों मे नहीं मिलने वाले ओर वर्तमान मे वहाँ सप्टेंबर 2021 से वर्ल्डवाइड रिकार्ड तेज हैं फिर हम सरसों मे डिस्काउंट पर क्यों ओर कबतक?

मोदी ब्रोकर्स एंड एडवाइजर बीकानेर
एग्री कमोडिटी फिजिकल मार्केट ब्रोकर (बीकानेर)
मोदीब्रोकिंग.कॉम पर जाएं
दिनांक
13-04-2022

Add Comment

You must login to add a comment. If you do not have an account, you may register for one. Registration is free!

Join
whatsapp
Join
Telegram
Subscribe
YouTube