सरसों तेल अपडेट/तेल तिलहन अपडेट
सरसों तेल अपडेट/तेल तिलहन अपडेट
सरसों तेल नीचे भावों से इन दिनों 5 रुपए किलो की तेजी देखने को मिली।
सरसों तेल सप्लाई डिमांड में अंतर के चलते में जनवरी महीने में 5 रुपए किलो की ओर तेजी आ सकती है।
अभी तक सरसों बिजान की स्थिति अच्छी है लेकिन जनवरी फरवरी महीने में मौसम पर भी नजर बनाकर चलना चाहिए मौसम में कहीं गरज बरस ओलावृष्टि की खबरें बनती है तो उसके चलते भी आगे चलकर बाजार का माहोल शॉर्ट टर्म के लिए बदल सकता है।
एक खबर और जानकार व्यापारी अनुसार 22 जनवरी अयोध्या भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के चलते देशभर में दीप दिवाली मनाई जाएगी जिसके चलते 140 करोड़ जनता में से 100 करोड़ जनता या 50 करोड़ परिवार भी दीप जलाएंगे तो सैकड़ों करोड़ किलो तेल खप जायेगा जिसके चलते बाजारों में अस्थाई अगले कुछ दिन मनोवृति बदलाव से भी कुछ सुधार देखने को मिल सकता है। सोच के अनुसार कारण भी उचित लगता है क्योंकि दिवाली पर भी तेलों में अच्छी ग्राहकी का दौर रहता है और इस समय भी सक्रयांत की भी ग्राहकी बाजारों में बनी हुई है और भगवान श्री राम के गद्दी पर विराजमान होने पर दीप दीवाली भी मनाई जाएगी और हो सकता है राजा श्रीराम जी विराजमान होने के साथ व्यापारियों और किशानों के अच्छे दिन की शुरुवात हो जाए।
तेल तिलहन बाजारों में नीचे भावों से सोया पाम में सुधार हुआ है शॉर्ट टर्म में सोयाबीन में भी 100-200 का सुधार देखने को मिल सकता है।
मुंगफली और मुंगफली तेलों में भी नीचे भावों पर मंदी के दौर से ट्रेडिंग के लिए हल्की फुल्की खरीददारी करने का मौका तलाशना चाहिए।
ताजा खबरों के लिए आज ही मोदी ब्रोकिंग के साथ जुड़े और हमारी वेबसाइट विजिट करे
मोदी ब्रोकिंग बीकानेर
https://modibroking.com